टमाटर में फूल झड़ने की समस्या | Tamatar ke phool ko jhadne se kaise bachaye | How to avoid the problem of loss of flowers in tomat


नमस्कार दोस्तों srjkheti के नए पोस्ट पर आपका स्वागत है | आज मैं आपको टमाटर में फूल झड़ने की समस्या के बारे में बताऊंगा, साथ में ये भी जानेंगे की हम टमाटर के फूल को झड़ने से कैसे रोक सकते हैं| दोस्तों अगर आप ने भी तमाटर का पौधा लगा रखा है और उसके फूल झड़ रहे है फल नहीं लगता तो ये पूरा पोस्ट बहुत ध्यान  देखे | सबसे पहले मैं आपको बता दूँ की चाहे आप टमाटर की खेती करते हो या अपने बगीचे में आपने टमाटर लगा रखा हो या फिर गमले में लगाया हो सभी जगह  समस्या होती है तो आप सब ये पोस्ट देखे और हमे फॉलो भी कर लें जिससे नई पोस्ट पर आपको पता चल जाया करे | 

तो दोस्तों अब हम कुछ ऐसे विषय के बारे में जानेंगे जिसके कारण टमाटर के फूल गिरते या झड़ जाते हैं:-

1. पोषक तत्वों की कमीं होना  (Nutritional deficiency):- 


दोस्तों अगर टमाटर के पौधे में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है तो भी टमाटर के पौधे में फूल झड़ने /गिरने की समस्या हो जाती है | पोषक तत्व न मिलने से ऐसा होता है, इससे बचने के लिया आपको चाहिए की नाप समय - समय पर पौधे में खाद देते रहें | अगर आप गमले में पौधा लगाए हुए है तो हर 20 दिन पे कोई भी खाद जैसे गोबर की खाद या वर्मी कम्पोस्ट डालें | गमले में काफी सीमित जगह होती है इसलिए समय पर खाद जरूर दे | अगर आप खेती करते है तब भी सही वक्त पर खाद देते रहे | 

2. कीटनाशकों (रसायनों ) का अधिक प्रयोग (Excess use of pesticides):-


टमाटर में अगर आपने फूल आने पर किसी रसायन / कीटनाशक का छिड़काव (उपयोग )  किया है तो भी टमाटर के पौधे में फूल झड़ने की समस्या हो सकती है | इसकी मुख्य वजह परागण का न होना होता है| अगर पौधे में सही से परागण की प्रक्रिया नहीं होगी तो फूल से फल बनने की प्रक्रिया भी बाधित हो जाती है और फूल झड़ या गिर जाते हैं | 

3. नमी (पानी ) की कमी (Lack of moisture):-

टमाटर के पौधे को अगर उचित नमीं नहीं मिलेगी तो भी टमाटर में फूल झड़ (गिर) जाते है | इसलिए समय से पानी देते रहे | 

4. जलवायु/मौसम कारक (Climate / weather factor):- 


मौसम में बदलाव के कारण भी फूल गिर सकते है, जैसे असमय बारिश होना, तापमान में अधिक बढ़ोतरी या गिरावट, बहुत तेज हवा चलना, अंधी आना, इन सब कारणों से भी फूल झड़ जाते हैं |

5. फूल आने पर सिंचाई करना (Irrigate on flowering):-


जिस समय फूल खिल रहे हो उस समय हमे टमाटर में पानी नहीं देना चाहिए | फूल आने पर किसी भी पौधे में सिंचाई नहीं करना चाहिए | अगर ऐसा करते है तो भी फूल झाड़ जाते हैं | 

6. रोग और कीट लगने के कारण (Causes of diseases and pests):-


अगर आपके टमाटर के पौधे में कोई रोग/कीट लगा है, तब भी टमाटर में फूल झड़ने की समस्या देखी गयी है | रोग या कीट लगने से पौधे का विकास सही से नहीं होता है और पौधा कमजोर हो जाता है| इसी कारण फूल झड़ जाते हैं | 

अब हम जान लेते है की हमको अपने टमाटर के फूल झड़ने से कैसे रोकना चाहिए:-


1. टमाटर के पौधे में समय से खाद दें | 
2. टमाटर में समय से सिंचाई (पानी ) दें | 
3. फूल खिलने से पहले खेत में नमी बनाये रखे जब फूल खिल रहे हो तब सिचाई बिलकुल न करें | 
4. निराई-गुड़ाई भी करते रहे, पर ध्यान रहे टमाटर की जड़े न कटें |
5. ज्यादा खाद न डालें और न ज्यादा पानी (over watering ) डालें |
6. जब किसी रोग की शुरुआत हो रही हो तभी उसपे नियंत्रण पा लें | 

टमाटर के फूल झड़ने के ऊपर हमने एक वीडियो भी बनाई है आप उसको नीचे देख सकते हैं ↓↓



इन सब बातो पर अगर आप ध्यान देते है तो आपके टमाटर के फूल नहीं झड़ेंगे / गिरेंगे | 

आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी हमे जरूर बताये | आप हमे यूट्यूब पर भी सब्सक्राइब कर लें|