बरसात में गुलाब के पौधे की देखभाल कैसे करें | How to take care of rose plant during the rainy season | Rose plant care Hindi


नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको गुलाब की देखभाल के बारे में जानकारी देने वाले हैं| दोस्तों गुलाब को हर व्यक्ति अपने घर पर लगाना चाहता है, आप इसको गमले में, बगीचे में जमीन पर लगा सकते हैं| गुलाब बहुत सारे रंगो में आपको मिल जायेगा | तो आइये अब हम जानते है की गुलाब की देखभाल बरसात में कैसे करें| अगर आप इस विषय पर हमारी यूट्यूब वीडियो देखना चाहते हैं तो आप नीचे लिंक पर जाकर देख सकते हैं ↓↓↓↓



अब हम जानेंगे की बरसात में गुलाब की देखभाल कैसे करे :-

हल्की कटाई - छटाई ( soft pruning):-


  गुलाब के पौधे पर अगर आप ज्यादा फूल पाना चाहते हो तो आपको अपने पौधे की कटाई - छटाई (pruning) भी करनी पड़ेगी | प्रूनिंग करने से पौधे की शाखाओं में वृद्धि होती है, और पौधा घना भी हो जाता है | जब पौधे में ज्यादा शाखाएं होंगी तो उसमें फूल भी ज्यादा आएंगे | अगर सॉफ्ट प्रूनिंग की बात करे तो इसमें हम छोटी और बेकार शाखाओं को काटते हैं, जो फूल खिल चुके हो और सूख गए हो उनको निकल देते हैं | सूखी शाखाओं को हटा दें | साथ ही उन शाखाओं को भी काट दे जिनकी बढ़वार (growth) रुक गई हो | अगर आपका देशी गुलाब का पौधा है तो आप उसकी ज्यादा कटाई - छटाई (hard pruning) भी कर सकते हैं, लेकिन अगर आपका ग्राफ्टेड पौधा (english rose ) है तो बहुत ज्यादा कटाई न करे | 
कटाई के बाद मिट्टी की हल्की गुड़ाई करें फिर पौधे खाद डाले | आप कोई भी ऑर्गेनिक खाद  सकते हैं जैसे गोबर की खाद, केंचुआ खाद, डालें | फिर किसी फंगीसाइड का उपयोग करें क्योंकि बरसात में फंगस लगने का खतरा ज्यादा होता होता है | खाद डालते वक्त ही फंगीसाइड का प्रयोग कर लें | फंगीसाइड आपको नर्सरी या ऑनलाइन शॉप पर बड़ी आसानी से मिल जाएगी | अब जब आप यह पूरी प्रक्रिया कर लेंगे तो आपको आपके गुलाब के पौधे पर आगामी कुछ दिनों में ढ़ेर सारे फूल देखने को जरूर मिलेंगे | 

कुछ अन्य महत्वपूर्ण बातें :-


अब हम कुछ अन्य विषय को भी जान लेते है जिससे हम गुलाब पर ज्यादा फूल पा सकें:-


1. बरसात में गुलाब के पौधे के पास पानी एकत्रित नहीं होना चाहिए, अगर पौधा गमले में है तो आप उसमे ऊपर तक मिट्टी भर दे ताकि गमले में पानी न भरे| अगर आप नया पौधा लगाने की सोच रहे है तो उसको ऐसी जगह पर लगाए जहा पानी न रुकता हो और अच्छी धूप आती हो|

2. ज्यादा पानी से गुलाब के पौधे की पत्तियाँ पीली पड़ जाती हैं और पौधों की जड़ भी सड़ने लगती है| इससे आपका पौधा सूख भी सकता है| 

3. अगर पौधा गमले में लगा है तो इस बात का ध्यान रखें की गमले के नीचे जो छेद होता है वहां से पानी निकलना चाहिए| बरसात के पहले छेद को साफ कर लें| अगर नया पौधा गमले में लगा रहे हो तो भी इसका ध्यान रखें की छेद से पानी निकल रहा है या नहीं| हमेशा ऐसे गमले ले जिसमे ज्यादा छेद हो ताकि अगर 1-2 छेद बंद भी हो जाये तो भी पानी निकल जाये| 

4. बरसात में भी अपने सभी पौधे को सीमित मात्रा में खाद दें| आवश्यकता से अधिक खाद न दे, और हमेशा समय पर खाद दें| आप गोबर खाद, वर्मी कम्पोस्ट, पत्ती खाद, नीम की खल, हड्डी चूरे वाली खाद, दे सकते हो| आप चाय की पत्ती भी डाल सकते हो| आप केले के छिलके भी इस्तेमाल कर सकते हैं| 
गुलाब की खाद के ऊपर मैंने इक वीडियो बनाई है आप नीचे उसको देख सकते हो ⬇⬇⬇



उम्मीद कर रहा हूँ आपको आज की ये पोस्ट अच्छी लगी होगी आप हमे ब्लॉग पर फॉलो करे और यूट्यूब पर सब्सक्राइब जरूर करे आप हमे फेसबुक, ट्विटर ,इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं|