गुलाब के पौधे के लिए Top 5 सबसे अच्छी खादें | Top 5 best fertilizer for rose plant | Gulab ke liye sabse acchi khad
आज हम आपको कुछ ऐसी खादों (Fertilizer) के बारे में बताने वाले है, जिसके उपयोग से आप अपने गुलाब के पौधे पर बहुत अधिक मात्रा में फूल पा सकते हो | दोस्तों गुलाब को फूलो का राजा माना जाता है | गुलाब का पौधा सभी लोग लगाना चाहते है तो बस इसीलिए हमने भी सोचा की आप सब की थोड़ी मदद कर दूँ | दोस्तों सबसे पहले तो मैं यही बोलूंगा की अगर आप किसी भी पौधे की अच्छे से देखभाल करते हो तो उसमे आपको फूल या फल भी अच्छी मात्रा में जरूर मिलता होगा | अगर देखभाल की बात करे तो समय पर पानी देना, खाद देना, गुड़ाई करना ये कुछ चीजें होती है जिससे पौधे का विकास सही ढंग से हो पता है | तो अब हम जैसा की ऊपर बताया है की गुलाब की टॉप 5 खादों में बात करने जा रहे है|
टॉप 5 खादें :-
1. केले के छिलके की खाद (Banana peel fertilizer):-सबसे
सबसे पहले बात करते हैं केले के छिलके वाली खाद के बारे में | केले के छिलके को आप दो तरह से अपने पौधे में डाल सकते हो पहला आप उसको पानी में कुछ दिन तक रखे फिर जो तरल पदार्थ बचे उसको अपने पौधों में डाले और दूसरा आप उसकी खाद बनाकर (सड़ा कर ) डाल सकते हो | आप केले के छिलको का सीधा मिटटी में दबा कर भी इस्तेमाल कर सकते हो पर इससे चीटियाँ आने का डर रहता है और फंगस भी लग सकता है | हर 15 दिन में आप इसको डाल सकते हो | इससे आप सरे फूल वाले पौधों में डाल सकते हो | केले के छिलके की खाद डालने से बहुत अधिक मात्रा में फूल आते हैं |
अगर आप केले के छिलके की खाद कैसे बनाये ये जानना चाहते है तो हमारी नीचे वाली यूट्यूब वीडियो जरूर देखें :-
2. हड्डी का चूरा (Bone meal fertilizer ):-
हड्डी के चूरे वाली खाद भी आप गुलाब के पौधे में डाल सकते हो | महीने में एक बार हड्डी चूरे वाली खाद जरूर दें | एक बार में १ से २ चम्मच ही खाद दें | गर्मियों में ज्यादा खाद न दे | हड्डी वाली खाद देने से पौधे का विकास है |
3. चाय की पत्ती (Tea):-
चाय की पत्ती के प्रयोग से फूलों का आकर बड़ा हो जाता है | आप घर में जो चाय पीते हैं उसका इस्तेमाल अपने पौधों पर कर सकते हैं | महीने में 2 बार आप गुलाब या अन्य फूल वाले पौधे में इसको दाल सकते हो | चाय की पत्ती को आप पहले किसी बर्तन में एकत्रित करते रहे जब वो तोडा ज्यादा हो जाये तो आप उसको साफ पानी से धुल ले फिर आप उसको सीधा भी डाल सकते हो या फिर उसको सुखा कर फिर उसे डाले | आप बिना इस्तेमाल हुई चाय की पत्ती भी डाल सकते हो |
4. वर्मी कम्पोस्ट (केचुआ खाद ) Vermi compost (Earthworm manure):-
महीने में दो बार आप इसको गुलाब में डालें | केचुआ खाद आपको नर्सरी पर मिल जायेगा | इसके प्रयोग से आपके पौधे का समुचित विकास हो जाता है | यह मिट्टी की उर्वरकता को बढ़ा देता है और मिट्टी की जल धारण करने की क्षमता को भी काफी बढ़ा देता है जिससे मिट्टी में पानी काफी समय तक रहता है |
वर्मी कम्पोस्ट मिटटी में कार्बनिक पदार्थो की वृद्धि करता है | वर्मी कम्पोस्ट में 2.5 % नाइट्रोजन, 1.5 से 2 % तक सल्फर, 1.5 से 2 % पोटाश और सूक्ष्म तत्व पाए जाते हैं |
वर्मी कम्पोस्ट की वीडियो आप नीचे देख सकते हो ↓↓
5. गोबर की खाद (Cow dunk fertilizer):-
गोबर की खाद तो सभी पौधों के लिए अच्छी खाद मानी गयी है | गोबर की खाद आपको सभी जगह मिल जाएगी, और सभी खादों से काफी सस्ते में भी मिलती है | गोबर की खाद में वो सारे तत्त्व पाए जाते है जो एक पौधे को आवश्यकता होती है | महीने में दो बार एक मुट्ठी के लगभग अपने सारे गमलों में दे सकते हैं| आप हमारी गुलाब की सबसे अच्छी खाद वाली यूट्यूब वीडियो भी नीचे देख सकते हो ↓↓↓
1 टिप्पणियाँ
Plant Fertilizers
जवाब देंहटाएं