सभी फूल वाले पौधे के लिए तीन सबसे अच्छी खादें
The three best fertilizers for all flowering plants
नमस्कार दोस्तों की इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसी खाद के बारे में बताने वाले है जिसको अगर आप अपने फूल वाले पौधे में डालते है तो आपका पौधा फूलों से लद जायेगा। दोस्तों अगर आप भी परेशान है की आपका फूल वाला पौधा ज्यादा फूल नहीं देता चाहे अपने कोई भी फूल वाला पौधा लगाया हो जैसे- गुलाब, गुड़हड़, चांदनी, मोगरा, एक्जोरा, कनेर, सदाबहार, गंधराज, चंपा, अलामांडा, मेंडेविला, रातरानी, आदि पौध। इन सारे पौधे से अगर आप ज्यादा फूल पाना चाहते है तो आप इन तीन खादों का प्रयोग कर सकते है।
दोस्तों जब आप नरसरी से कोई पौधा खरीदते है तो आप देखते होने की उसमे ढेरों फूल लगे रहते है। लेकिन जब वो पौधा आप अपने होम गार्डन में लगते है तो १ या २ महीने बाद उसमे फूल आना बंद हो जाता है। आज हम आपको वो खाद बताएँगे जो नर्सरी वाले अपने पौधे में प्रयोग करते है।
तो चलिए अब हम जानते है उस स्पेशल खाद के बारे में :-
सबसे पहले कुछ बातों का आपको ध्यान देना होगा सिर्फ खाद डालने से ही आपके पौधे पर फूल नहीं आते।
- नर्सरी से जब भी आप गमले में लगाने के लिए कोई पौधे ख़रीदे तो हमेशा अच्छी किस्म के पौधे ले। जैसे हमेशा ग्राफ्टेड / कलम विधि से तैयार पौधे ही खरीदें ।
- गमले के चयन पर भी ध्यान दें। बहुत छोटे से गमले में पौधा न लगाए। अगर आप बड़ा पौधा खरीद रहे हैं तो बड़े गमले में पौधा लगाए। छोटे पौधे छोटे गमले में लगाएं। फूल वाले पौधे 12 से 18 इंच के गमले में लगाएं। अगर आप सीजनल पौधे खरीदते हैं तो उसे आप 8 से 10 या 12 इंच के गमले में लगा सकते हैं। जैसे गेंदा , डिएन्थुस, गुलदाउदी , विंका , वरबीना इन जैसे पौधों को आप छोटे से गमले जैसे 10 से 12 इंच के गमले में भी लगा सकते हैं।
- पौधे को अच्छी धूप भी मिलने चाहिए। इंडोर पौधे को अगर हम छोड़ दे तो फूल देने वाले पौधे को कम से कम 6 घंटे की धूप मिलनी चाहिए।
- पौधे में समय से पानी दें। आप पौधे में सुबह या शाम को पानी दें। इस बात का ध्यान रखें की गमले में पानी ज्यादा देर तक भरा न रहे नहीं तो पौधे की जड़ें सड़ने लगती है उनमे फंगस लग जाता है।
- इन सब के अलावा आपको पौधे में समय से खाद भी देनी होती है। महीने में दो बार आप कोई भी खाद जरूर डालें जैसे गोबर की सड़ी हुई खाद , वर्मीकम्पोस्ट , घर पर बानी खाद। इन खादों को आप हर 15 दिन के अंतराल पर अपने सभी पौधे पर जरूर डालें।
अब जानते हैं उस खाद के बारे में जो नर्सरी वाले अपने पौधों में ज्यादा फूल पाने के लिए डालते है:-
यहाँ पर हम जो भी मात्रा (आकड़े) आपको दे रहे है वो 10 इंच के गमले के लिए बता रहे हैं अगर आपने बड़े गमले में पौधा लगाया हुआ है तो आप उसे बढ़ा सकते है या फिर कम भी कर सकते हैं।
नोट :- आपको इन खादों का प्रयोग बहुत से छोटे पौधे पर नहीं करना है नहीं तो पौधे को नुकसान हो सकता है।
- बोन मील / हड्डी का चूरा वाली खाद ( Bone Meal ) :- 20 ग्राम
- एप्सम साल्ट (मैग्नेशियम सल्फेट ) ( magnesium sulphate ) :- 2 ग्राम
- पोटाश :- 2.5 ग्राम
सबसे पहले अपने गमले के ऊपरी सतह से 2 इंच की मिट्टी निकाले। ध्यान रहे की पौधे की जड़ों को नुकसान न पहुंचे। जो मिट्टी आपने निकली है उसमे हमने जो ऊपर की तीनों खादें आपको बताई है उसको आपस में में मिलाये मिट्टी को फेकना नहीं है मिट्टी के साथ खाद को अच्छे से मिलाना है। फिर अब जो मिट्टी और खाद का संयुक्त मिश्रण बनकर तैयार हुआ है उसको हम फिर से गमले में डाल देंगे। अब हम गमले में थोड़ा सा पानी डाल देंगे। बस आपका पौधा अगले कुछ दिनों में आपको ढेरों फूल देने लगेगा।
👇👇दोस्तों इस विषय पर हमने यूट्यूब पर वीडियो भी बनाया है आप चाहे तो उसको भी देख सकते हैं :-👇👇
आपको कोई भी सवाल हो तो आप कमेंट जरूर करें। हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करे और इस ब्लॉग को भी।
0 टिप्पणियाँ